अपने सभी राष्ट्रवादी मित्रों एवं बहनों के आगे कुछ विचार रखना चाहता हूँ .....
उम्मीद है आप सभी मुझसे सहमत होंगे !
आज के ४ राज्यों के चुनाव परिणामों को देख कर ये स्पष्ट है और इसमें कोई शक़ नहीं है की हम सभी लोगों ने रातों को जाग-जाग कर फेसबुक के माध्यम से देश में हिंदुत्व एवं राष्ट्रवादी ऊर्जा का संचरण करने का जो प्रयास किया है उसमें काफी हद तक हम सफल रहे हैं और प्रभु श्री राम ने चाहा तो 2014 में भी हम लोग मोदी जी को गर्वोन्नत लाल किले के मस्तक पर भगवा तिलक करते हुए जरूर देखेंगे !
राजस्थान और मध्य प्रदेश में प्रचंड सफलता हासिल होना इस ओर एक स्पष्ट संकेत है !
किन्तु यदि हम बात करें दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ की तो नतीजे मिले-जुले रहे और यहाँ पर सफलता की मिठास उतनी गहरी नहीं रही , जो की इस बात की और इशारा करती है की शायद हमारे प्रयासों में कही न कही कुछ न कुछ तो अवश्य कम रह गया है !
तो आइये... प्रभु श्री राम का नाम ले कर मेरे साथ ये संकल्प लीजिये की रही-सही कसर को 2014 में पूरा करते हुए हम कांग्रेस को जमीन के इतना नीचे दफ़न करेंगे की EGYPT की ममी या डोंडीया खेरा के सोने जैसी ही कितनी भी खुदाई क्यों ना हो जाए .....
किन्तु हमारे देश की रक्त-मज्जा तक को चूस जाने वाली , पकिस्तान और चाइना के आगे घुटनों के बल बैठ कर सजदा करने वाली , हमारे जवानो के कटे हुए सरों से बहते पवित्र रक्त को पाकिस्तान की गन्दी नालियों में बहते देख भी तथाकथित व्यक्तिगत कारणों से चुप-चाप सह जाने वाली , गरीब के मुंह से प्याज रोटी तक नोच लेने वाली , अपनी ही धरती पर हिन्दू को तिल-तिल कर जलने को मजबूर कर देने वाली , हमारी माताओं - बहनों के शील को थाली में परोस कर विधर्मिओं को भेंट कर देने का कुत्सित और जघन्य प्रयास करने वाली , दहाड़ने के स्थान पर हमारी धरती कब्जाते जा रहे चीन के आगे हिजडा-विलाप करने वाली विदेशी मानसिकता के गुलाम टोपीबाज़ गांधियो की नाजायज़ पैदाइश इस पार्टी का कोई नामो-निशाँ तक न मिले !
अयोध्या वाला जूनून फिर एक बार..... बस एक धक्का और दो...... खान्ग्रेस की कब्र खोद दो ....!
संकल्प बद्ध हों.. कांग्रेस मुक्त भारत !!!!! ..... अभी नहीं तो कभी नहीं !
और अगर आपकी रगों में बहता हुआ हिन्दू रक्त भी मेरी तरह भारत माता के दामन से ही उसका गला घोंटने का प्रयास करने वाले शोक का प्रतीक श्वेत-वस्त्र धारी इन कांग्रेसियों को देख कर खौलता है तो मेरे साथ जोर से बोलें -
जय श्री राम !
जय मोदी राज़ !
वन्दे मात्रभूमि !
उम्मीद है आप सभी मुझसे सहमत होंगे !
आज के ४ राज्यों के चुनाव परिणामों को देख कर ये स्पष्ट है और इसमें कोई शक़ नहीं है की हम सभी लोगों ने रातों को जाग-जाग कर फेसबुक के माध्यम से देश में हिंदुत्व एवं राष्ट्रवादी ऊर्जा का संचरण करने का जो प्रयास किया है उसमें काफी हद तक हम सफल रहे हैं और प्रभु श्री राम ने चाहा तो 2014 में भी हम लोग मोदी जी को गर्वोन्नत लाल किले के मस्तक पर भगवा तिलक करते हुए जरूर देखेंगे !
राजस्थान और मध्य प्रदेश में प्रचंड सफलता हासिल होना इस ओर एक स्पष्ट संकेत है !
किन्तु यदि हम बात करें दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ की तो नतीजे मिले-जुले रहे और यहाँ पर सफलता की मिठास उतनी गहरी नहीं रही , जो की इस बात की और इशारा करती है की शायद हमारे प्रयासों में कही न कही कुछ न कुछ तो अवश्य कम रह गया है !
तो आइये... प्रभु श्री राम का नाम ले कर मेरे साथ ये संकल्प लीजिये की रही-सही कसर को 2014 में पूरा करते हुए हम कांग्रेस को जमीन के इतना नीचे दफ़न करेंगे की EGYPT की ममी या डोंडीया खेरा के सोने जैसी ही कितनी भी खुदाई क्यों ना हो जाए .....
किन्तु हमारे देश की रक्त-मज्जा तक को चूस जाने वाली , पकिस्तान और चाइना के आगे घुटनों के बल बैठ कर सजदा करने वाली , हमारे जवानो के कटे हुए सरों से बहते पवित्र रक्त को पाकिस्तान की गन्दी नालियों में बहते देख भी तथाकथित व्यक्तिगत कारणों से चुप-चाप सह जाने वाली , गरीब के मुंह से प्याज रोटी तक नोच लेने वाली , अपनी ही धरती पर हिन्दू को तिल-तिल कर जलने को मजबूर कर देने वाली , हमारी माताओं - बहनों के शील को थाली में परोस कर विधर्मिओं को भेंट कर देने का कुत्सित और जघन्य प्रयास करने वाली , दहाड़ने के स्थान पर हमारी धरती कब्जाते जा रहे चीन के आगे हिजडा-विलाप करने वाली विदेशी मानसिकता के गुलाम टोपीबाज़ गांधियो की नाजायज़ पैदाइश इस पार्टी का कोई नामो-निशाँ तक न मिले !
अयोध्या वाला जूनून फिर एक बार..... बस एक धक्का और दो...... खान्ग्रेस की कब्र खोद दो ....!
संकल्प बद्ध हों.. कांग्रेस मुक्त भारत !!!!! ..... अभी नहीं तो कभी नहीं !
और अगर आपकी रगों में बहता हुआ हिन्दू रक्त भी मेरी तरह भारत माता के दामन से ही उसका गला घोंटने का प्रयास करने वाले शोक का प्रतीक श्वेत-वस्त्र धारी इन कांग्रेसियों को देख कर खौलता है तो मेरे साथ जोर से बोलें -
जय श्री राम !
जय मोदी राज़ !
वन्दे मात्रभूमि !
No comments:
Post a Comment