Friday, December 27, 2013

आप पार्टी पर कुछ फेसबुक पोस्ट्स

अगर आप अपने पाप धोने हरिद्वार जाने की सोच रहें है ,लेकिन अपना समय और पैसा बचाना चाहते हैं तो ..
.
.
.
.
तो ''आप'' ज्वाइन कर लीजिये
बात एक ही है

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

यार आपिस्टों+देशद्रोही वामपंथियों ,,, ,,,,,कश्मीर मुद्दे पर जनमत संग्रह की बात तो ना ही करो ,,

क्यूंकि अगर राम मंदिर मुद्दे पर भी जनमत की बात हो गयी तो पेंट खिसकने लगेगी तुम्हारी और अगर गलती से ये सर्वे करवा लिया की " क्या सारे शांतिप्रिय समुदाय को पाकिस्तान भेज देना चाहिए''......

फिर धर्मनिरपेक्षता की दुहाई देते घूम

अगर आप कांग्रेस मुख्यालय 10 जनपथ जाना चाहते हैं लेकिन आपको लगता है मेट्रो से उतर कर पैदल जाना दूर पड़ेगा तो .....

आप राजीव चौक से "लेफ्ट" लेकर Aam Aadmi Party,
41, Hanuman Road,
Connaught Place, भी जा सकतें हैं
‪#‎बात_एक_ही_है‬

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

करीब 11.30 बजे खबर आई --"केंद्र सरकार ने
महिला जासूसी मामले के जाँच के लिए आयोग
बनाया" आ.आ.पा. पार्टी के संजय सिंह
की प्रतिक्रिया -- केंद्र के इस कदम का स्वागत
होना चाहिए .. जाँच से दूध का दूध और
पानी का पानी अलग हो जायेगा ..

फिर करीब 1.30 बजे खबर आई -- केंद्र ने
आ.आ.पा. के खातो और विदेशी चन्दो के जाँच के
आदेश दिए | फिर आ.आ.पा. के संजू पहलवान
की प्रतिक्रिया -- कांग्रेस डर गयी है ,कांग्रेस कुछ
भी करके हमे बदनाम करना चाहती है ..ये कांग्रेस
की कुंठा है |

हा हा हा .. दोगलेपन का नमूना है ये लोग


------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


मित्रों दलाल मीडिया #केजरीवाल द्वारा सुरक्षा ना लेने को ऐसे दिखा रहा है कि मानो पहली बार किसी नेता ने देश में सुरक्षा लेने से मना किया है और पता नहीं कितनी बड़ी त्याग की मूर्ति बनाकर पेश कर रहा है दलाल मीडिया केजरीवाल को...
आपको बता दें कि केजरीवाल से पहले भी कई नेता वा मुख्यमंत्रीयों ने सुरक्षा लेने से मना कर दिया है और आज भी वे लोग खुलेआम घूमते हैं बिना किसी सुरक्षा के, मैं मना नहीं कर रहा है कि मीडिया केजरीवाल की इस खबर को ना दिखाए पर ऐसे ना दिखाये कि मानो पहली बार किसी नेता ने ऐसा किया है..
और सबसे अहम बात कि केजरीवाल को किस आंतकी से डर है जान का ? आखिर आंतकियो की खुले आम पैरवी करती है जमात- ऐ- AAP, कसाब और अफजल की फांसी के विरोध में#AAP के नेता जन्तर- मंतर पर अनशन पर बैठ गये थे..
और सबसे अहम जिस 'कश्मीर मुद्दे' पर हमारी लड़ाई है#पाकिस्तान से उसे तो इनकी जमात सरेआम पाकिस्तान को देने की बात कहती है, फिर पाकिस्तान द्वारा भेजा गया कोई आंतकी केजरीवाल या इनकी पार्टी के किसी नेता को क्यों मारेगा ?
क्या पाकिस्तान से आया कोई आंतकी ओवेसी या उसकी पाकिस्तान परस्त MIM पार्टी के किसी नेता को मारेगा ? (शायद मेरे कहने का मतलब समझ आ गया होगा ?)
पर क्या करें #कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है कि कैसे भी करके भांड#paidmedia द्वारा केजरीवाल को हीरो बनवाया जाए तभी शायद दिल्ली की तरह २०१४ में एक बार फिर देश की सत्ता लुटी जा सके





------------------------------------------------------------------------------------------------------------------





दिल्ली को अकेले नहीं सुधार सकते, हमारे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है :- #केजरीवाल

अरे साहब अब आप अकेले कहाँ है अब तो #AAP के सर पर देश की सवा सौ साल पुरानी #कांग्रेस पार्टी का हाथ है, अब यदि आप चाहें तो रातों- रात देश के सभी घरों में से बिजली के मीटर भी उतरवा सकते हैं, फिर ये छोटी सी दिल्ली को सुधारना कौन सी बड़ी बात है, ? #AAPCon

-------------------------------------------------------------


रेफरेंडम कितना खतरनाक हो सकता है और वामपंथी कैसे देश को बर्बाद भी कर सकते है वो किसी युगोस्लावियन से पूछो कैसे 10 साल मैं रेफरेंडम करा करा के देश के 4 टुकड़े करवा दिया वामपंथियो ने। सन 2003 तक ये एक देश था पर वामपंथियो और CIA ने मिल कर रेफरेंडम करवा करवा कर इस देश के 4 टुकड़े कर दिए । 2003 मैं सर्बिआ बने फिर 2006 मैं मॉन्टेंगरो और 2008 मैं कोसोवो और आज युगोस्लाविया एक बड़े देश से एक छोटा सा देश रह गया।

वैसे वही खतरा आज हमारे देश पर मंडरा रहा है क्योंकि फोर्ड और CIA से पोषित वामपंथी विचारधारा वाले लोग सत्ता मैं आ रहे है और इन्होने भी रेफरेंडम का बाजा बजाना चालू कर दिया है और कश्मीर को अलग करने कि बात भी बोल दी है रेफरेंडम के तरीके से बाकि अब भी युवाओ को नहीं समझ आया तो देश के टुकड़े होने तय है

------------------------------------------------------------

,रामलीला मैदान में होने वाले शपथविधि समारोह में खर्च कम होगा की सदन के अंदर के समारोह में ???? वन्देमातरम !!

-----------------------------------------------------



-------------------------------------------------------


केजरीवाल विश्व इतिहास में प्रथम व्यक्ति होने जा रहे है जो मेट्रो की सवारी करेंगे-सब लोग तारीफ़ करने में लगे हैं पर कोई ये नहीं बता रहा है कि -अरविन्द अपने घर से "मैट्रो स्टेशन" तक कैसे जा रहे हैं या मेट्रो इनको लेने ,इनके ही घर आ रही है --- अगर मैट्रो घर आ रही है तो भाई कार से ही चला जा -


-----------------------------------------

क्या बात है कांग्रेस किस तरह "आप" को राजनीती करने का पूरा मौका प्रदान कर रही है.......

सी एन जी के जो दाम बड़े है वो "आप" की सरकार बनने के बाद कम होंगे और "आप" की राजनीति के पाँव और मजबूत होंगे.....

कांग्रेस और आप की इस मिली भगत का दंड दाम कम होने तक जनता भुगतेगी.......


------------------------------------------




No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...