Thursday, December 26, 2013

इस खबर को दिखाने की जहमत कोई भी मीडिया नहीं उठाए

इस खबर को दिखाने की जहमत कोई भी मीडिया नहीं उठाएगा --क्यूँ की ये खबर विशुद्ध रूप से हिन्दुस्थान की अस्मिता से जुडी हुयी है --इस खबर को कोई कांग्रेसी ,सपा,बसपा ,आप समर्थक पेज या व्यक्ति नहीं बताएगा -क्यूँ की इस खबर मे भारत वर्ष की सच्चाई छुपी है --


आर एस एस ने आज उत्तर प्रदेश के एटा जिले मे किस्मस के शुभ अवसर पर ११,००० कन्वर्टेड ईसाई हो चुके हिन्दुओ को वापस हिंदू धर्म मे शामिल किया --और इसी के साथ ही आर एस एस ने २०१३ का १ लाख ११ हजार हिंदुओं को वापस हिंदू ( सनातन ) धर्म मे वापस लाने का अपना लक्ष्य भी पूरा कर लीया ,और अगले साल के लिए ये लक्ष्य ११ लाख ११ हजार का रखा गया है ---
लोग कहते हैं की केजरीवाल अन्ना के आंदोलन की पैदाईश है लेकिन अन्ना का वो दिल्ली वाला आंदोलन आर एस एस के सहयोग के बिना कभी पूरा नहीं हो सकता था ,इसी रामलीला मैदान मे आर एस एस के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने रात दिन मेहनत करके अन्ना को सर आँखों मे बैठा कर ,इस आन्दोलन मे आने वाले आम नागरिकों को खाने -पीने से लेकर ओढने -बिछाने की व्यस्था की थी ,
आज केजरीवाल एंड पार्टी अपने २८ विधयाक और १८ मुद्दों के साथ दिल्ली सुधरने को निकली है - लेकिन जिस वक्त केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री की शपथ लेगा उसी वक्त इतहास इस बात का साक्षी बन जायेगा की इस आम आदमी को ऊपर उठाने मे आर एस एस का भी हाथ है --अब इस बात को केजरीवाल माने या न माने --आर एस एस का कद आप से बहुत ऊँचा हैं --
जय संघ मजे जन ,जय भारत

‪#‎कपिल_भार्गव‬

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...