Tuesday, December 31, 2013

मोदी क्यों ले रहे हैं सरकारी सुरक्षा?

कुछ लोग बोल रहे थे की केजरीवाल के लोग सरकारी सुरक्षा नहीं ले रहे हैं तो मोदी क्यों ले रहे हैं....उन लोगो को यह बताना जरुरी है की मोदी के कितने दुश्मन हैं.....

१- कांग्रेस मोदी की दुश्मन है क्योकि उसका इतिहास इसका गवाह है,

२- भारत की सभी भारत विरोधी और हिन्दू विरोधी जेहादी एजेंसिया मोदी की दुश्मन हैं,

३- भारत की सभी हिन्दू विरोधी ताकते मोदी की असली दुश्मन हैं,

४- विदेशी कंपनिया जिनका धंधा बाद में मंदा होने वाला है, मोदी की दुश्मन हैं,

५- अमेरिका और यूरोप जिनकी मुद्रा मोदी के आने के बाद गड्ढे में जाने वाली है, मोदी के सबसे बड़े दुश्मन हैं,

६- भारत में रोजगार पैदा होने के कारन जिन देशो में बेरोजगारी बढ़ने वाली है, उन देशो की एजेंसिया मोदी को ज़िंदा नहीं देखना चाहती हैं.

७- वे कंपनिया जो भारत को हथियार बेच रही है, मोदी के आने के बाद सभी हथियार भारत में बनेगे, मोदी उनके लिए दुश्मन हुए,

८- मोदी चीन के लिए दुश्मन हैं क्योकि रोजगार पैदा करने के लिए भारत में जबदस्त स्वदेशी उत्पादन की योजना है तो चीन का माल कहा खपेगा.

९- “अर्थक्रान्ति प्रस्ताव” लागु करने के बाद जितने लोग “पैदल” हो जाने वाले हैं वे सब मोदी को देखना नहीं चाहते हैं.

१०- मोदी के आने के बाद “मक्कार मिडिया माफिया” पर नकेल कसी जाने वाली है तो भी शत्रुओ की लिस्ट में ही है और सबसे ज्यादा नुक्सान यही कर रहे हैं मोदी का.

११- कोयला माफिया मोसी के दुश्मन है क्योकि मोदी के आने के बाद कोयले की फिर से असली दाम में नीलामी होगी जिसके लिए इनको कोयले का सही दाम देना होगा अभी तो यह 10 पैसा किलो ले रहे हैं.

१२- कश्मीरी आतंकी मोदी के दुश्मन है क्योकी मोदी “धारा-370” हटाना चाहते हैं. कशमीर को भारत से अलग देखना चाहने वाली सभी ताकते मोदी की विरोधी हैं.

१३- वे सभी सेकुलर नेता जो मुस्लिम वोटो के सौदागर हैं, मोदी को राजनीति से हटाना चाहते हैं.

१४- गो-ह्त्या करके लाखो करोड़ रुपये कमाने वाले गाय माफिया मोदी के दुश्मन है क्योकि मोदी खून की नहीं बल्कि दूध की नदी बहाना चाहते हैं.

१५- पकिस्तान को मोदी से बहुत डर लगता है तो एक सबसे बड़े दुश्मन यह भी हैं,

१६- भारत को WTO के समझौतों के बल पर गुलाम बनाकर रखने की योजना वाली सभी विश्व की शक्तिया मोदी की दुश्मन है क्योकि मोदी को गुलामी पसंद नही हैं.

१७- भारत की एक विश्व शक्ति के रूप में स्थापित होते हुए नहीं देखना चाहने वाले सभी देश मोदी को रस्ते से हटाना चाहते हैं.


अब, केजरी गिरोह को ऊपर वाली सभी शक्तियों से कोई खतरा नहीं है क्योकि इनका हिंदुत्व और भारत विरोध जगजाहिर है. ये कजरिया किसको मुर्ख समझता है भाई...ये हर बात में बीजेपी को क्यों घसीटता है....चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी का नम्बर काटने की कोशिश..

कजरी बाबू, यदि ये भांड और मक्कार मिडिया माफिया आपका प्रचार करना छोड़ दे तो आपकी औकात 5 दिन में समझ में आ जायेगी.

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...