जो लोग केजरीवाल से बड़ी उम्मीदे पाले बैठे है उन्हें एक बार विश्वनाथ प्रताप सिंह को याद कर लेना चाहिए ...
हम भारतीयों की यादाश्त बहुत छोटी होती है ... कोई भी मीडिया केजरीवाल की सफलता की तुलना वीपी सिंह की सफलता से नही कर रहा है | कई बार अनुकूल मौसम से कुकुरमुत्ते बड़ी तेजी से बढ़ते है ..लेकिन जैसे ही बदली छटती है और धुप निकलती है तो कुकुरमुत्ते टूट कर बिखर जाते है .. कुकुरमुत्ते कभी वटवृक्ष नही बन सकते | वीपी सिंह ने बोफोर्स कांड को लेकर एक हीरो की तरफ इस्थिपा दिया और पुरे देश का दौरा किया ..मंच पर जाकर अपने बैग से कुछ कागज निकालकर लोगो से पूछते थे .आप जानते है ये क्या है ? भीड़ कहती थी नही ... फिर वीपी सिंह कहते थे ये बोफोर्स काण्ड की दलाली के सुबूत है .. और भीड़ पागल होकर ताली बजाने लगती थी |
वीपी सिंह अपनी हर सभाओ में कहते की वो सत्ता में आते ही राजीव गाँधी को जेल भेज देंगे | भ्रष्टाचार के खिलाफ केजरीवाल से कई गुने बड़े हीरो के तौर पर वीपी सिंह उभरे थे और उन्हें उत्तर भारत से लेकर साउथ तक सभी जगहों पर अपार जन समर्थन मिला ... वीपी सिंह कहते थे की ये बोफोर्स तोपे ऐसी है की यदि इन्हें दागा जाये तो इनके गोले उल्टे भारतीय सैनिको पर ही गिरेंगे क्योकि इन्हें भारत को नाश करने के लिए ही बनाया गया है .. और इन तोपों में ऐसा सिस्टम लगा है की ये दुश्मन देश को अपनी तैनाती की लोकेशन बता देंगी |
मित्रो मै खुद तब बहुत छोटा था लेकिन वीपी सिंह को एक आदर्श हीरो के तौर पर मानता था और गोरखपुर के टाउनहाल मैदान में होने वाली उनकी सभाओ में जाकर ताली बजाता था | ये केजरीवाल क्या नौटंकी करेगा ... उस जमाने में पंजाब में आतंकवाद चरम पर था और वीपी सिंह प्रधानमंत्री बन चुके थे .. और अमृतसर की यात्रा पर थे ..उन्होंने दूरदर्शन के कैमरे के सामने अपनी बुलेटप्रूफ कन्टेसा कार में बैठने से मना कर दिया और कहा की मै खुली जीप में बैठकर शहर का दौरा करूंगा ..मुझे मौत से डर नही है ..ये आतंकी नही बल्कि मेरे भाई है ... फिर इसे शाम को जैसे ही दूरदर्शन पर समाचारों में दिखाया गया पुरे देश में वीपी सिंह की छवि और भी बड़े हीरो के तौर पर उभरी | लेकिन नतीजा क्या रहा ???
जितनी तेजी से वीपी सिंह उभरे उससे दोगुनी तेजी से खत्म हो गये क्योकि भारत में नौटंकी बहुत ज्यादा समय तक नही चलता .. आप लोग लिखकर रख लीजिये .. ये केजरीवाल की हालत वीपी सिंह जैसी ही होगी
No comments:
Post a Comment