Sunday, December 15, 2013

सन्नी लियोन को भारत का नागरिक बनाना, भारत की बर्बादी का घिनोना षड्यंत्र रचा


सन्नी लियोन को भारत का नागरिक बनाना, भारत की बर्बादी का घिनोना षड्यंत्र रचा
--------------------------------------------------------------------------------------

वर्षो पुरानी निति है की अगर किसी पेड़ को बिना काटे ही गिराना हो तो उसकी जड़ो में मट्ठा डालना शुरू कर दो |

अंग्रेजो के भगवान् लार्ड मैकाले ने २ फरवरी १८३५ को ब्रिटिश संसद में एक भाषण दिया था जिसके कुछ अंश दे रहा हूँ ,,,, जिसमे उसने कहा था की मैंने भारत में ओर से छोर तक की यात्रा की है पर मैंने एक भी आदमी ऐसा नहीं देखा जो भीख मांगता हो या चोर हो | मैंने इस मुल्क में अपार संपदा देखी है उच्च कोटि के सामाजिक मूल्यों को देखा है | इन योग्यता मूल्यों वाले भारतीयों को कोई कभी जीत नहीं सकता यह मैं मानता हूं | तब तक जब तक कि हम इस मुल्क की रीढ़ ही ना तोड़ दें, और भारत की रीढ़ है उसकी आध्यात्मिक और सांस्क्रतिक विरासत |इसलिए मैं यह प्रस्ताव करता हूं कि भारत की पुरानी शिक्षा व्यवस्था को हम बदल दें | उसकी संस्क्रति को बदलें ताकि हर भारतीय यह सोचे कि जो भी विदेशी है, वह बेहतर है | वे यह सोचने लगें कि अंग्रेजी भाषा महान है अन्य देशी भाषाओं से | इससे वे अपना सम्मान खो बैठेंगे | अपनी देशज जातीय परंपराओं को भूलने लगेंगे और फिर वे वैसे ही हो जाएंगे जैसा हम चाहते हैं, सचमुच एक आक्रांत एवं पराजित राष्ट्र | -लार्ड मैकाले



और अंग्रेजो ने सच में वही करा जो लार्ड मैकाले चाहता था || जिस समय भारत से अंग्रेज गए उस समय भारतीय संस्कृती को पुनः उसी रूप में स्थापित किया जा सकता था जैसी वो अंग्रेजो के आने से पहले थी किन्तु नेहरू और गांधी ने वह नहीं होने दिया और धर्म निरपेक्षता के नाम पर भारत के लिए जो इतिहास तैयार करवाया वो बड़ा ही विचित्र और क्षत-विक्षत था , भारत में अबुल कलाम जैसे कट्टरपंथी मुसलमान के हाथ में शिक्षा व्यवस्था सौपना अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मारना था | अबुल कलाम ने 2 बहुत बड़े हिन्दू विरोधी कार्य किये , उसने इतिहास की पुस्तकों में मुगल आक्रमणकारियों को महान बता कर उनको पीर और गाजी जैसी उपाधि दिला कर भारत की उन इमारतों को जिन्हें मुगलों ने हिन्दू राजाओं से बल और छल से हथियाई थी उन इमारतों को मुगलों के द्वारा बनवाया गया बताया गया | दूसरा अबुल कलम ने नेहरू के कहने पर हिन्दुओं के लिए अहिंसा को धर्म और गाँधी को भगवान् की तरह पुजवाया | कक्षा 1 से लेकर भारत की अंतिम किताब में गांधी को इस तरह छापा गया की 6 साल के कक्षा 1 के बच्चे के मस्तिक में गांधी और अहिंसा इस तरह से घुस जाए की वो उससे बालिग़ होने के बाद भी ना निकल पाए |



एक स्थर पर हुआ भी यही ..



आज कांग्रेस ने वही अंग्रेजो वाली निति अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है , आज जब लोग गाँधी नेहरू की असलियत जान चुके है तब कांग्रेस ने अश्लीलता का सहारा लेकर देश के युवाओं को खोखला करना शुरू कर दिया |भारत के गरम प्रदेशों में यौन सामग्री बटवाई गर्भ निरोधक संसाधनों के माध्यम से बटवाई गयी , फिल्मो के माध्यम से कामुकता भरे दृश्यों को दिखाया गया , जिसने बाद में अश्लीलता का तद्पश्चात नन्गता का स्थान ले लिया , और आज स्तिथि इतनी विकराल हो गयी की छोटी छोटी बच्चियों तक के साथ आये दिन बलत्कार हो रहे है | यहाँ तक की होमो सेक्सुल स्त्री और पुरुषों की गे प्रणाली को मान्यता देने की बाते होने लगी है |





आज सन्नी लियोन जैसी पोर्न स्टार को भारत की नागरिकता एक दिन में दे दी जाती है , आज पूनम पांडे , योगिता जैसी अदाकार जब चाहे कपडे उतार कर नंगी हो जाती है |



आज स्तिथि यह है की विज्ञापनों में बिना महिला को अर्द्धनग्न किये कोई कम्पनी अपना रुमाल तक नहीं बेचती अगर इसके आगे टीवी पर आने वाले विज्ञपन देखे तो पता ही नहीं चलता की यह विज्ञापन है या किसी पोर्न फिल्म की शुरुवात |





अगर यही हाल रहा तो आने वाले कुछ सालो में भारत में यौन अपराध विश्व के अन्य देशो की तुलना में भारत में स्तिथि विकराल होने वाली है , क्योकि भारत सरकार खुद फिल्म डर्टी पिक्चर में अश्लीलता फैलाने वाली अदाकारा को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करती है | यह पुरस्कार उसके उत्तेजक और बेबाक अभिनय के लिए उसको दिया गया नहीं लगता यह निश्चित ही एक बड़ा षड्यंत्र है जो अन्य अदाकारों को भी इस पुरस्कार के माध्यम से उत्तेजक और बेबाक अभिनय के लिए प्रेरित करेगा ||



आज फैशन टीवी , एम टीवी , डेली शोप , फैशन शो , डांस कम्पटीशन , सिंगिंग कम्पटीशन के माध्यम से बड़े पैमाने पर अश्लीलता को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसका असर आस पास के परिवेश में साफ़ साफ़ दिख रहा है | 



समस्या अनेक है समाधान केवल मुट्ठी भर है |

सनातन धर्म की ओर वापसी |

सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन |

मोदी जी जैसे सशक्त और पारदर्शी नेत्रत्व |

युवाओं का भारतीयकरण ||



जागो, सेकुलर नहीं सनातनी बनो , इन्डियन नहीं भारतीय बनो ||





जनहित में जारी द्वारा _________________ एक ही विकल्प ...भारत 





जय जय सियाराम ,, जय जय महाकाल ,, जय जय माँ भारती ,, जय जय माँ भारती के लाल || वन्दे भारत मातरम् ,, सत्य सनातन धर्म की जय ||



No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...