Sunday, June 16, 2013

अखिलेश ने सच कहा की मोदी का जादू

Narendra Modi का जादू सिर्फ टीवी और गुजरात में चलता है: अखिलेश यादव

अखिलेश ने सच कहा की मोदी का जादू सिर्फ गुजरात और मीडिया मे चलेगा. इसकी वजह है 
1. गुजराती लोग पैसे वाले है इसलिये वो पैसे लेकर वोट नही देते. उ.प्र. और डेल्ही जैसे राज्य जहा लोगों के खाने के लिये मुश्किल है उनको पैसे के अलावा कुछ नही चाहिये. और 60 सालो से करप्शन से कॉंग्रेस और बसपा और सपा के पास इतना पैसा है की वो पूरे देश के गरीबो के वोट खरीद सकते है.

2. गुजराती लोग बिजनेस मे ज्यादा दिलचस्पी रखते है, जबकि उप्र मे सरकारी नोकरी के अलावा लोगो के पास दूसरा स्रोत नही है इसलिये आरक्षण के नाम पे सपा, कॉंग्रेस और बसपा को वोट मिलते है.

3. गुजरात मे पुलिस के उपर कोई पॉलिटिकल प्रेशर नही है इसलिये कोई गुंडागर्दी करके वोट नही मांग सकता. जबकि उप्र मे तो गुंडों को मंत्री बनाया जाता है तो आम लोग गुंडो के डर से उन्ही को वोट देंगे


No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...