Saturday, June 15, 2013

इशरत जहाँ एक बहुत बड़ी ट्रेंड आतंकी थी

आजतक ने आज सीबीआई को नंगा करके रख दिया ... असल में जब कांग्रेस ने मोदी को फसाने के चक्कर में आईबी के संयुक्त निदेशक को गिरफ्तार करके की फ़िराक में थी तब आईबी के अधिकारियो ने आजतक को उस सारे आतंकवादियो के बीच हुई बातचीत को दे दिए ताकि देश जान सके की नीच और दोगली कांग्रेस सत्ता के लिए अब कितना नीचे गिर चुकी है | बातचीत आतंकवादियो के ही आवाज में है ..जिसमे साफ़ खुलासा हुआ की इशरत जहाँ एक बहुत बड़ी ट्रेंड आतंकी थी जिसका मकसद मोदी की हत्या करना था .. इसके पहले हेडली और विकिलीक्स ने भी खुलासा किया था की इशरत जहाँ लश्कर के द्वारा ट्रेंड आतंकी थी ...लेकिन कांग्रेस ये चाहती है की किसी भी तरह इस मामले को मोदी से जोड़कर उनको परेशान किया जा सके ताकि २०१४में मन्द बुद्धी पप्पू के लिए रास्ता आसान हो सके....


शरत की माँ शमीमा बानो का कहना है उसकी बेटी को इनकाऊन्टर से 4 दिन पहले पुलिस ने उठा लिया था

१॰ शमीमा जी आप मुंबई मे रहती थी तो ऐसे मे गुजरात पुलिस आपके घर से इशरत को क्यूँ उठाएगी

२॰ शमीमा जी आपकी बेटी ४ दिन तक गायब रही क्या आपने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई

३॰ अब चूंकि उन ४ दिनों मे कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं लिखाई है आपने तो क्या ऐसा माना जाये की आपकी बेटी को खुली छूट थी इस्लाम के विपरीत की आपकी बेटी पराए मर्दों के साथ कई-कई दिनों तक घर से बाहर रहे

४॰ शमीमा जी आप इन ४ दिनों तक चुप क्यूँ रहीं क्या आपको जबर्दस्ती चुप रखा गया था आपके समर्थन मे आए लोगों या पार्टियों के द्वारा

५॰ शमीमा जी आपकी बेटी का रिचर्ड हेडली के साथ क्या संबंध था जबकि रिचर्ड हेडली जो मुंबई हमले का दोषी है उसने आपकी बेटी के ऊपर आरोप लगाया की आपकी बेटी लश्कर की आतंकी है

६॰ शमीमा जी इशरत के मरने पर बाकायदा कुछ सालों तक लश्कर के वैबसाइट पर आपकी बेटी की फोटो जेहाद के लिए कुर्बान लोगों की लिस्ट मे था लेकिन आपने इस पर कोई बयान नहीं दिया

शमीमा जी अंतिम सवाल आपके संबंध आपकी बेटी के अनुरूप किन-किन लोगों से हैं या कितने लोगों से हैं

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...