Monday, June 3, 2013

नेक कार्य के लिए टाटा को हमारा सलाम




देश में बनी 5th generation gun टाटा द्वारा विकसित की गयी है । स्वदेशी तकनीक पर बनी है अब से महंगे rail engine tatra ट्रक low फ्लोर bus भारत सरकार इसको खरीदना नही चाहती ?? china इसको मुँह मांगी कीमत पर खरीदने को तैयार है। टाटा ने china को मना कर दिया है । स्वदेश प्रेम की मिसाल कायम की है । क्या इस सरकार से कोई पूछेगा कि technology के नाम पर जिन विदेशी कम्पनियों को ये सरकार भारत में घुसेड रही है उन्होनें मैग्गी , बिस्कुट ,खिलोनों के अलावा कोनसी टेक्नोलॉजी से देश का उद्धार किया है।
इस नेक कार्य के लिए टाटा को हमारा सलाम।

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...