Saturday, June 22, 2013

इशरत जहाँ



मीडिया ने कभी ये नही बताया की इशरत जहाँ के साथ मारा गया एक शक्स जावेद उर्फ़ गणेश पिल्लई कौन था और वो इशरत के सम्पर्क में कैसे आया और गणेश पिलाई ने इस्लाम कुबूल करके उसके साथ निकाह क्यों किया था

असल में इशरत जहाँ केरल में आतंकी ट्रेनिग के लिए गयी थी ...वहा एक हिन्दू लड़का गणेश पिल्लई उनके सम्पर्क में आया ... इशरत के आकाओ ने इशरत को कहा की उसको अपने प्रेमजाल में फंसा लो क्योकि उसे हम आतंकी बना देंगे ..

फिर इशरत ने उसको अपने रूपजाल में फंसाकर उसको इस्लाम कुबूल करवा लिया और दोनों ने केरल में ही निकाह कर लिया था ...

आज भी इशरत जहाँ के माँ बाप और उसके वकील ये जबाब नही दे पाते की यदि उनकी बेटी एक सीधीसाधी घरेलू लडकी थी तो फिर वो चार लडको के साथ आठ दिनों से क्यों गायब रही ?? मनोर टोलप्लाजा से लेकर अहमदाबाद तक के कुल आठ टोलबूथ में इशरत जहा सीसीटीवी में देखी जा सकती है जो चार लडको के साथ अकेली कार में बैठी है ...

इतना ही नही केंद्र की आईबी ने कई ऐसे फोन काल रिकार्ड किये है जिसमे साफ़ साफ़ कहा गया है की मुंबई ने इशरत अपने साथियों के साथ गांधीनगर आकर नरेद्र मोदी की हत्या करने आएगी ...

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...